महात्मा जोतीराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ती योजना
राज्य में कुल 153 लाख किसान है जो केंद्रीय सहकारी बैंको से रिन लेकर खेती करते है एवं उसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल होता है जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा एक नैतिक योजना लागु किया है।
इस योजना के तहत सभी किसानो को सरकार द्वारा 2,00,000 कर्जमुफ़्त कराया जायेगा, अगर आप इस योजना के लिए इच्छुक है तो निचे दिए निर्देशों को पढ़े :-
योजना का नाम | महात्मा जोतीराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ती योजना |
राज्य | महाराष्ट्र |
योजना का लाभ | 2,00,000 तक कर्जमुक्त |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
आवेदन का तरीका | |
आधिकारिक वेबसाइट |
महात्मा जोतीराव फुले शेतकरी योजना क्या है ?
राज्य के बहुत से किसान है जिनका पैसा लाने का मुख्य स्रोत है एवं खेती कर के ही जीवन यापन करते है हालाँकि खेती के दौरान कभी ज्यादा बारिश एवं कभी कम बारिश होने की वजह से फसल अच्छा से नहीं हो पाता है।
जिससे उनको आगे की बीज बोने के सहकारी बैंको से ऋण लेना पड़ता है लेकिन ऋण का भरपाई किसानो के लिए करना बहुत कठिन होता है जिसको देखते हुए सरकार द्वारा एक योजना का लागु किया गया है जिसका नाम महात्मा जोतीराव फुले शेतकरी योजना है,
इस योजना के तहत किसानो के ऋण को 2,00,000 तक माफ़ कर दिया जायेगा एवं जो समय से पहले ऋण चूका देगा उसे 10,000 दिया जायेगा, इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो का रोजगार दिलाना है, अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो पूरी जानकारिया को पढ़े :-
पात्रताएं
ऋण प्रोत्साहन एवं ऋण माफी
- राज्य के स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक इस योजना का पहला लाभुक होना चाहिए
- इस योजना के तहत वर्ष 2019 में मभुक नहीं होना चाहिए।
- पूर्व/राज्य मंत्री, पूर्व लोकसभा/राज्यसभा सदस्य नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी किसी गैर- कृषि आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- आवेदक जिसका 25000 से ऊपर पेंशनभोगी नहीं होना चाहिए (पूर्व सैनिक को छोड़ के)
- आवेदक राज्य सार्वजनिक उप्कर्मो के अधिकारी एवं कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को छोड़कर जिनका कुल मासिक वेतन 25000 से ऊपर है ) वे इनका लाभ नहीं उठा सकते है।
लाभ
ऋण प्रोत्साहन
- इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य के किसान ही उठा सकते है।
- इस योजना के तहत 50,000 तक का ऋण प्रोत्साहन मिलेगा।
- इस योजना में जो भी किसान ऋण लौटने के समय से पहले जमा करता है तो 50,000 रुपए इनाम मिलेगा।
- इस योजना के तहत किसानो को हौसला मिलेगा।
- इस योजना से किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी एवं किसानो को कठिनाइयों नहीं झेलना पड़ेगा।
ऋण माफ़ी
- इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य के किसान ही ले सकते है।
- योजना के तहत 2,00,000 तक का ऋण माफ़ किया जायेगा।
- इस योजना से किसानो का रोजगार बढ़ेगा।
- किसानो को आगे की बीज बोन के कोई समस्या नहीं होगी।
दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक विवरण अनिवार्य है।
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र आवश्यक है।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदक को सबसे पहले आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा।
- उसके बाद आवेदक को आधार कार्ड के साथ दिए गए विशिष्ट पहचान नंबर के साथ आपले सरकार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार नंबर एवं ऋण राशि को सत्यापन करना होगा।
- सत्यापन के बाद आवेदक को ऋण की सहयोग राशि मिल जायेगा।