MUKHYMANTRI KANYADAN YOJNA मुख्यमंत्री कन्यादान योजना :- लाभ, आवेदन,दस्तावेज, पात्रता समेत पूरी जानकारी :-

राज्य सरकार द्वारा जो परिवार गरीबी रेखा से अपना जीवन यापन कर रहा है एवं तंगी जीवन जी रहा है उन परिवारों को सरकार वित्तीय सहायता देगी अगर आप इस योजना में शामिल होना चाहते है तो पूरी जानकारिया को पढ़े ;-

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्यादान योजना
राज्यहिमांचल प्रदेश
योजना का लाभसरकार द्वारा वित्तीय सहायता मिलेगी
लाभार्थीराज्य के गरीबी रेखा से निचे वाले लोग
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://edistrict.hp.gov.in

परिचय

राज्य में बहुत सारे गरीब लोग है जिनके पास रोजगार नहीं है एवं बहुत तंगी से अपना जीवन यापन कर रहे है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा एक विशेष योजना आयोजन किया गया जिसका नाम “मुख्यमंत्री कन्यादान योजना” है

, योजन के तहत जो परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है एवं उनका 35000 रुपए से भी वार्षिक आय है और अपने बेटियों के के विवाह करने में सक्षम नहीं है वैसे लोगो को वित्तीय सयहता राशि सरकार द्वारा दिया जायेगा, इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबो को आगे बढ़ाना है एवं उन्हें आर्थिक बोझ को कम करना है।

लाभ

  • गरीबो को वित्तीय सहयता राशि मिलेगी।
  • योजना के मदद से आर्थिक बोझ कम होगा।
  • लोगो के बिच लैंगिक समानता बढ़ेगा।
  • गरीबो शादी खुसी के साथ मना पाएंगे।

उद्देश्य

  • गरीबो को आगे बढ़ाना है।
  • आर्थिक बोझ कम करना है।
  • गरीबो को लाभ प्रदान करना।

पात्रता

  • राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना के तहत इस योजना में सिर्फ 35000 रुपए से निचे आय वाले लाभ ले सकते है।
  • योजना में निराश्रित एवं विधवा महिला भी भाग ले सकते।

दस्तावेज

  • विवाह कर करने वाले महिला/पुरुष का आयु प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  • लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  • लाभार्थी के बेटा/ बेटी का विवाह होने की तिथि का प्रमाण देना होगा।
  • लाभार्थी के परिवार की BPL राशन कार्ड अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है।

  • फिर उसके बाद न्य पेज खुल जाये जिसमे बहुत सारे योजना देखने को मिलेंगे उसमे से इस योजना पर क्लिक करना है।
  • अगर आप योजना में नए है तो SIGN UP पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना आधार नंबर डालने के बाद OTP आएगा उसेक दर्ज करे।
  • फिर पर्सनल डिटेल का पेज खुलेगा जिसमे अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल और पासवर्ड दर्ज करे।
  • फिर आपका SIGN UP हो जायेगा।
  • उसके बाद APPLY FOR NEW SERVICE पर जाए।
  • फिर WOMEN AND CHILD WELFARE DEPARTMENT पर जाकर इस योजना को चिन्हित करे।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल कर के आएगा उसमे पूछे गए सवालो को भरे एवं मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करे।
  • पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा।

Leave a Comment