अंतरजातीय विवाह 2.5 लाख 2024 में आवेदन कैसे करें- Inter-Caste Marriage 2.5 Lakhs

विवाह समाज में एक संस्कार के रूप में है लेकिन हर एक समाज का यह मानना है की दूसरे जाति, धर्म से विवाह न हो।

हालाँकि अभी भी बहुत से लोग दूसरे जाति,धर्म से से विवाह पसंद नहीं करते है जिसको देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा एक योजना परिपारित हुआ है यदि जो कोई दूसरे जाति से विवाह करेगा उसे 2.5 लाख दिया जायेगा।

योजना का नामअंतरजातीय विवाह योजना
के रूप में भी जाना जाता हैसामाजिक एकीकरण के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर योजना
वर्ष2024
द्वारा लॉन्च किया गयाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
वित्तीय सहायतारु. 2.5 लाख
आय मानदंडनये दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई आय मानदंड नहीं है
विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
आवेदन का तरीकाऑनलाइन

अंतर्जातीय विवाह क्या है ?

अंतर्जातीय विवाह एक योजना का नाम है जिसका मतलब अपने जाति से अलग, अपने जाति से निचे जाति के लड़का अथवा लड़की से विवाह करने पर सरकार द्वारा उस निवेदक को 2.5 लाख का अग्रिम राशि दी जाएगी।

उद्देस्य

इस योजना का लागु करने का मुख्य उद्देश्य यह है की समाज में भेदभाव ,अपने से निचे जाति को निचा बताना। इन सारी बातो को देखते हुए सरकार ने इस नैतिक कदम उठाया है।

पात्रता

  • योजना का लाभ लेने के लिए जोड़ों को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • विवाह करने वाले जोड़ो की जाति अलग-अलग होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए दोनों तरफ से पहली शादी होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए हिन्दू विवाह 1955 अधिनियम में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करते समय आवेदन पत्र के साथ शादी का प्रमाण भी जमा करना होगा जिससे क़ानूनत विवाह का सबूत दर्ज रहेगा।
  • आवेदन करते समय झूठे/गलत जानकारी देना दंडनीय अपराध है।

दस्तावेज

  • योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की आव्य्सक्ता है
  • लाभार्थी का बैंक खाता होना चाहिए
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो देना पड़ेगा
  • सक्रिय मोबाइल नंबर जिसपर जानकारी प्राप्त की जा सके
  • लाभार्थी को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा
  • आयु के प्रमाण क लिए आयु प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण के लिए कोर्ट मैरिज का प्रमाण

अंतर्जातीय विवाह 2024 में आवेदन कैसे कर

  1. सबसे पहले अंतर्जातीय विवाह के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे “रजिस्टर करे” पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद पूछे गए सवाल को भर के रजिस्टर पर क्लिक करे।
  4. अब अपना खाता लॉगिन करे जिसमे पति का नाम, पत्नी का नाम, जिला,राज्य इत्यादि भरे।
  5. फिर विवाह विवरण भर कर आवेदन करे।

Leave a Comment