Mahatari Vandana Yojana 4th Installment: महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त(1000 Rs हर महीने)

महतारी वंदन योजना बट की तीन किस्त आ चुकी है और चौथी किस्त 2 जून को जारी कर दिया गया है जो कि आपके बैंक अकाउंट मेंआ गई होगी या आने वाली होगी।

योजना का नामMahatari Vandana Yojana List 2024
राज्यछत्तीसगढ़
योजना का लाभहर महीने ₹1000 यानि सालाना 12000 रुपए आर्थिक सहायता
लाभार्थीराज्य की विवाहित, परित्यक्ता या विधवा महिलाएं।
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

महतारी वंदन योजना क्या है ?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत हर विवाहित या वृद्ध महिला को हर महीने ₹1000 यानि सालाना 12000 रुपए दिए जाते है सीधी उनके बैंक में जिससे कि उनके परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव और असमानता को खत्म करने हेतु, पोषण स्तर में सुधार और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु इस योजना को लाया गया है।

Mahatari Vandana Yojana 4th Installment

महतारी वंदना योजना की चौथी किस्त Rs 1000 का 2 जून को जारी कर दी गई थी औरआपको अभी तक यह प्राप्त हो भी गई होगी। अगर अभी तक आपको चौथी किस्त प्राप्त नहीं हुई है तो, आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लिस्ट में चेक करता होगा, कहीं आपका नाम हटा तो नहीं दी गया गया है। 

इससे पहले आपको अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करना चाहिए हो सकता है एसएमएस के माध्यम से आपको पैसे आने की खबर ना मिली हो मगर पैसा आ चुका हो, अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप अपना पासबुक बैंक में अपडेट करवा सकते हैं या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर से कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर भी आप पता लगा सकते हैं।

महतारी वंदन योजना ऐसे चेक करें क़िस्त के पैसा आने की स्तिथि

  • इस योजना में अगर आपनेआवेदन किया था और आपके आने वाले किस्त की स्थिति जाननी है तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर यहां क्लिक करके जा सकते हैं।
  • ऊपर के तरफ आवेदन एवं भुगतान स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • लिस्ट पर आपको लाभारती क्रमांक या फिर मोबाइल नंबर या आधार संख्या में से किसी एक को डालना है, नीचे दिए फिर कैप्चा कोड को देखकर सही से भरना है और सबमिट करें बटन पर फिर क्लिक करना है। 
  • अगले पृष्ठ पर आपका भुगतान से जुड़ी जानकारी दिखेगी जिसमें आपको अब तक कितना पैसा मिला है, इस महीने का आपको मिला है कि नहीं समेत अन्य जानकारी आपको दिख जाएगी।

महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता

  •  विवाहित महिला छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी होनी चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले वर्ष में 1 जनवरी को महिला का उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। 
  • विधवा, तलाकशुदा या परीत्यागता महिला भी इसके लिए आवेदन कर सकती है। 
  • परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता ना हो
  • राज्य केंद्र सरकार में प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी का कर्मचारी/अधिकारी ना हो।
  • परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या पूर्व विधायक या सांसद ना हो
  • परिवार का कोई भी सदस्य केंद्रीय राज्य सरकार के बोर्ड निगमका वर्तमान या पूर्व में अध्यक्ष या उच्च उपाध्यक्ष ना हो।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं एवं पति का आधार कार्ड
  • स्वयं एवं पति का पैन कार्ड यदि उपलब्ध हो तो 
  • विवाह प्रमाण पत्र 
  • विधवा होने पर पति का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र तथा कक्षा 10 और 12वीं का अंक सूची
  • बैंक खाता का विवरण एवं पासबुक का छायाप्रति (डीबीटी सक्रिय और आधार लिंक व्यक्तिगत बैंक खाता)
  • घोषणा पत्र/ शपथ पत्र
  • सक्रिय मोबाइल नंबर 

योजना के उद्देश्य

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिएआप नजदीकी ग्राम पंचायत, वार्डकार्यालय, आंगनवाड़ीकेंद्र, परियोजना कार्यालय से प्रपत्र ले सकते
  • इस प्रपत्र में आपको आवश्यक जानकारी सही से भरना होगा
  • आवश्यक प्रमाण पत्र की कॉपी लगानी होगी तथा अपना हस्ताक्षर करके ग्राम पंचायत, वार्डकार्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र या फिर परियोजना कार्यालय में जमा करनी होगी
  • इसके बाद आपको आवेदन की पार्वती मिल जाएगी। 

आवेदन आप ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं

  • इसके लिए आपको पब्लिक लोगों बटन पर क्लिक करना होगा
  • सारी जानकारी इसके बाद आपको भरनी होगी और आवश्यक प्रमाण पत्र आपको ऑनलाइन अपलोड करना होगा
  • इसके बादआपकी जानकारी की प्रविष्टि की जाएगी और एसएमएस के माध्यम से आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी कि आपकी आवेदन सफल हो गई है।

Leave a Comment