Mahila Samman Savings Certificate- ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना :-आवेदन, फायदे, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया समेत पूरी जानकारी

महिला सम्मान बचत पत्र एक ऐसा है योजना जिसमे प्रत्येक महिला अपने खाता में 2,00,000 रुपए तक जमा कर सकती है एवं जब इस रुपए को आवेदिका द्वारा निकाला जायेगा तो 7.5% का ब्याज एवं और भी लाभ मिलेगा।

अगर आप इस योजना में इच्छुक है तो निचे दिए गए पूरी जानकारिया को पढ़े :-

योजना का नाममहिला सम्मान बचत पत्र योजना
देश भारत
योजना का लाभ2 लाख की जमा राशि पर 7.5% ब्याज
लाभार्थीभारतीय बालिका एवं महिलाये
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट dea.gov.in

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है ?

भारत में प्रत्येक बहनो/महिलाओ को सुरक्षा/ सेवा प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने एक योजना लागु किया है जिसका नाम “महिला सम्मान बचत पत्र योजना है” इस योजना का शुरुवात 1/02/2023 को एवं समाप्त 31/03/2025 को होगी।

इस योजना के तहत प्रत्येक महिला अपने डाकघरों में 1000 रुपए से 2,00,000 रुपए तक जमा कर सकती है एवं जब इस पैसे को निकासी करेगी तो 7.5% ब्याज दिया जायेगा, इस योजना के मदद से महिलाये आगे की जीवन में इस्तेमाल कर सकेगी एवं अपने में आत्मनिर्भर महसूस करेगी।

लाभ

इस योजना का लाभ इस प्रकार मिलेगा :-

1,000 रूपये जमा करने पर1,160 रूपये
2,000 रूपये जमा करने पर2,320 रूपये
3,000 रूपये जमा करने पर3,481 रूपये
5,000 रूपये जमा करने पर5,801 रूपये
10,000 रूपये जमा करने पर11,606 रूपये
20,000 रूपये जमा करने पर23,204 रूपये
50,000 रूपये जमा करने पर58,011 रूपये
1 लाख रूपये जमा करने पर1,16,022 रूपये
2 लाख रूपये जमा करने पर2,32,044 रूपये
  • योजना के तहत लड़कियों/ महिलाओ अपने आगे की जीवन की समस्याओ में इन पैसो मदद ले सकती है।
  • अगर किसी विशेष कारणों से आवेदिका खाता बंद करवाना चाहती है तो फिर भी उसे 7.5% लाभ मिलेगा।
  • इस योजना में अन्य योजनाओ के मुकाबले ज्यादा ब्याज रखा गया है।
  • पैसा जमा करने के एक वर्ष पश्चात 40 फीशदी की राशि निकल सकती है।
  • खाता खोलने के समय न्यूनतम राशि 1000 रुपए बैंक खाते में होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत कोई उम्र सीमा नहीं रखा गया है।

पात्रता

  • आवेदिका भारत देश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ लड़किया एवं महिलाये ही उठा सकती है।
  • अगर लड़की नादान है तो ऐसी स्थिति में उसके अभिभावक द्वारा खाता खोला जा सकता है।
  • इस योजना में छोटे एवं बुजुर्ग महिला भी भाग ले सकती है।
  • आवेदिका किसी प्रकार की दिक्कत आने पर 6 महीना बाद इस खाते को बंद करवा सकती है।

दस्तावेज

  • आवेदिका का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  • आवेदिका का पैन कार्ड आवश्यक है।
  • आवेदिका का पहचान पत्र आवश्यक है।
  • लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।
  • आवेदिका के परिवार का राशन कार्ड देना होगा।
  • लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना में आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन है।
  • आवेदिका को सबसे पहले अपने पोस्ट ऑफिस पर जाना होगा।
  • फिर वहाँ से आवेदन पत्र मांगकर आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • उसके बाद पूछे गए सवालो को भरे।
  • भरने के बाद उसके साथ दस्तावेज को अटैच करे।
  • फिर घोसणा एवं नामांकन विवरण को भरे।
  • अब आप आवेदन पत्र के साथ पहला जमा राशि दे। ( न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपए करे )
  • नोट :- ( इस योजना के तहत महिला अथवा नाबालिक 31 मार्च 2025 तक तक ही आवेदन कर सकती है )

यह भी देखे- PM- SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJNA

Leave a Comment