PM- SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJNA- PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना :- आवेदन, लाभ, पात्रता, दस्तावेज समेत पूरी जानकारी

भारत देश में वहुत सारे राज्य के लोग ऐसे है जिनका जीवन अभी भी अँधियारा है जिससे उनलोगो को शिक्षा एवं कई सारी कठिनायो से गुजर रहे है। साथ ही अन्न मिडिल क्लास समेत अन्न परिवार जो की अपना बिल्जी खर्च काम करना चाहते है और पर्यावरण की मदद भी करना चाहते है, वो इस योजना का लाभ उठा सकते है।

योजना का नामपी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
देश भारत
योजना का लाभप्रति माह 300 यूनिट मुफ्त
लाभार्थीभारतीय निवासी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmsuryaghar.gov.in/

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ?

भारत देश में कई ऐसे परिवार है जो बेरोजगार होने की वजह से जीव्वन अँधेरा में बिता रहे है एवं उनके बेटी एवं बेटो का पढाई पूरी नहीं हो रही है जिसको देखते हुए सरकार ने एक योजना आरम्भ किया है जिसका नाम “पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” है

इस योजना का लागू 16/03/2024 को किया गया था, इस योजना के तहत सभी भारतीय नागरिको के 1 करोड़ घरो में 300 यूनिट तक का बिजली मुफ्त में दिया जायेगा एवं इस योजना का कुल बजट 7500 करोड़ है, और इसका मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो को मुफ्त बिजली प्रदान कर साक्ष्रता दर को बढ़ाना है एवं मुफ्त बिजली प्रदान करना है।

योजना का उद्देश्य

  • इस योजना से सरकार एक करोड़ निजी घरो को सोलर पावर से बिजली देने का लक्ष्य रखा है।
  • इस योजना की मदद से सर्कार एक करोड़ घरो को मुफ्त या बेहत काम डरो में बिजली मुहैया करवाएगी।
  • इस योजना की मदद से 1000 बिलियन यूनिट्स इलेक्ट्रिसिटी बनाई जायेगी जिससे 720 million 720 million ton CO2 का काम उत्सर्जन होगा। यह लगभग 25 सालो तक फिर सोलर ऊर्जा से बिकली बनता रहेगा।
  • इस योजना की मदद से देश में सोलर पैनल बनाए जाएंगे, साथ ही उनका डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर इंस्टालेशन और मैंटेनैंस भी विकसित होगा।
  • यह योजना से रोजगार भी बढ़ेगा और भविष्य की ऊर्जा जरुरत भी संरक्षित होगी।
  • इस योजना के माध्यम से भारत ने जो क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए उठाने वाले कदम का वादा किया था उससे भी पूरा कर सकेगा। इस योजना से भारत का 2026-27 तक 30 GW बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

फायदे

  • योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगाने पर सब्सिडी दिया जाएगी।
  • घरो में बिजली कम लागत में मिलेगी।
  • नवीकरणीय ऊर्जा का बढ़ता उपयोग।
  • कार्बोन उत्सर्जनों में कमी।

पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के कुल वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी अधिकारी नहीं होनी चाहिए।
  • छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त होना चाइये ताकि पेनल्स सही ढंग से काम कर सके और घर को नुकशान भी न पहुंचे।
  • आवेदनकर्ता सौर ऊर्जा के लिए किसी अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

योजना की विशेषताएं

  • इस योजना की मदद से ग्रिड से जुडी सोलर पैनल लगाए जाएंगे जो की केंद्र सर्कार की सब्सिडी के लिए योग्य होंगे।
  • इस योजना का फायदा सिर्फ घर के लिए सोलर सेटअप लगाने वालो को ही मिलेगा जो रूफटॉप, बालकनी या फिर किसी एलिवेटेड सतह पर सोलर पैनल लगाना छह रहे है।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए सुराती फंडिंग लभरती को खुद देने पड़ेगी या फिर लोन के माध्यम से पूरा करना होगा, इंस्टालेशन के बाद बैंक में सरकार से सब्सिडी का पैसा वापस मिलेगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को निश्चित कर दिया गया है। जो इस प्रकार है, शुरुआती 2 KW तक के लिए 60 प्रतिशत बेंचमार्क लागत का, बाद में 1kw तक के छमता भढने के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी बेंचमार्क लागत का। 3KW से ऊपर के प्लांट लगाने पर कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी।
  • केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी और सब्सिडी दे सकती है, हलाकि अतरिक्त राज्य की सब्सिडी उस राज्य की योजना की शर्तो को पूरा करने के बाद ही मिलेगा।
  • भविष्य में इस योजना के लिए सब्सिडी जो मिल रहा है उसे बदला भी जा सकता है, यह बदलाव बाजार को देखकर लिया जाएगा।
  • लाभार्थी अपना इन्वर्टर का छमता अपने अनुसार ले सकता है हलाकि उसे टेक्निकल स्पेसिफिकेशन जो स्कीम में दिए गए है उससे पूरा करना होगा।
  • ऐसे उपभोगका जो पहले से ही किसी अन्न सरकारी योना का लाभ उठा कर सोलर प्लांट लगा चुके है, वो भी इस स्कीम का फ़ायदा ले सकते है मगर 3KW तक के लिए।
  • इस योजना का लाभ नए इंस्टालेशन पर ही मिलेगा और पहले से इनस्टॉल सोलर पैनल जो नए जगह पर हटाए गए है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • इस योजना में आपको बिना सब्सिडी के सोलर पैनल इनस्टॉल का भी विकल्प मिलता है जिससे सरकारी पैसा का बचत होगा और बचा पैसा और अन्न लोग इसका उपयोग कर पाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज

  • इस योजना का आवेदन करने के लिए निचे दिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है :-
  • सबूत का पहचान।
  • पते का पहचान पत्र देना होगा।
  • आवेदक के घर का बिजली बिल।
  • लाभार्थी के घर का स्वामित्व प्रमाण प्रमाण पत्र।

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है

  • आवेदन के लिए सबसे पहले योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • फिर अपने खाता को पंजीकरण करने के लिए अपना राज्य, बिजली बिल वितरण कंपनी का नाम, बिजली उपभोगकाकर्त्ता नंबर, मोबाइल नंबर एवं इ मेल आदि दर्ज करे।
  • उसके बाद उपभोगकर्ता नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज कर अपना खाता लॉग इन करे।
  • फिर पूछे गए सवालो को भर रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करे करे।
  • जब आवेदक को पहली बार व्यवहार्यता अनुमोदन मिल जाये तब डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत आवेदक से सयंत्र स्थापित करवाए।
  • स्थापना होने पर सयंत्र विवरण को प्रस्तुत करे एवं नेट मीटर के लिए आवेदन करे।
  • उसके बाद कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल के द्वारा बैंक खाता विवरण एवं रद्द चेक जमा करे। आपको 30 दिन के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।

योजना कैसे फ़ायदा कैसे मिलेगा ?

  • योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ PM सूर्य घर नेशनल पोर्टल के माध्यम से ही अप्लाई किया जा सकता है।
  • इसके बाद लाभजारती को इस योजना से जुड़े चीज़े जैसे कितनी छमता का सोलर प्लांट लगाना होगा समेत अन्न बदलाव।
  • इसके बाद आप अपना पसंद का वेंडर चुनन सकेंगे जो की नेशनल पोर्टल पर रजिस्टर हो। पोर्टल आपको बीवहिं वेंडर्स का तुलना करके भी बताएगा जिससे की आप बेहतर विकल्प चुनन सके।
  • अपने वेंडर के साथ डिज़ाइन , विभिन उपकरण और उसके क्वालिटी के साथ उनके दाम पर भी सम्मति अपने अनुसार बना सकते है जिसके बाद आप प्रोजेक्ट के लिए वेंडर के साथ एग्रीमेंट सिग्न कर सकते है।
  • वेंडर को यह सुनाचित करना होगा की उसके लगाए गए सभी उपकरण और पूरा सिस्टम योजना के शर्तो को पूरा करता है, यह सब्सिडी से पहले इंस्पेक्शन के दौरान चेक भी किया जाएगा।
  • सरकार विभिन उपकरण जैसे इन्वर्टर, मॉडुल समेत अन्न चीज़ो का अनुमानित लगात भी पोर्टल पर देगी ताकि उपभोगता को ज्यादा पैसा वेंडर्स के द्वारा नहीं लिया जाए।
  • वेंदात इंस्टालेशन के बाद, सिस्टम की सेफ्टी भी जांचेगा और मेंटेनन्स समेत पूरी जानकारी आपको देगा।
  • इंस्टालेशन के बाद आपको पोर्टल पर साड़ी जानकी फोटोग्राफ समेत अपलोड करनी होगी, इसमें आपका वेंडर आपकी मदद कर सकता है, इसके बाद आपका आवेदन DISCOM के पास पहोच जाएगा।
  • DISCOM आपके सिस्टम को पहुंच कर वेरीफाई करेगी, पोर्टल पर आप्लिकेशन को मंजूरी देगी इसके बाद ही आपको सब्सिडी का पैसा मिलेगा। DISCOM वेरिफिकेशन के दौरान आपका सिस्टम को रिजेक्ट भी कर सकती है या फिर सुधार के लिए बोल सकती है यदि आपका सिस्टम जरुरी नियम का पालन किये बिना लगाया गया है तो।

Leave a Comment