Vridha Pension Yojna Jharkhand 2024-बृहदबस्ता पेंशन योजना झारखण्ड

वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड 2024 का महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा लागु किया गया है जो पहले 60 वर्षो के बुजुर्गो के लिए थी लेकिन अब योजना का आयु 50 कर दिया गया है जिसमे प्रत्येक महिलाओ एवं ST/SC कोटि वाले पुरुषो भी इस योजना में लाभ ले सकते है।

योजना का नामVridha Pension Yojna Jharkhand
राज्यझारखण्ड
योजना का लाभ1000 प्रति माह
लाभार्थीराज्य के निवासी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों

परिचय

झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड के निवासियों आर्थिक स्तिथि को देखते हुए एक नैतिक योजना लागु किये गए है जिसका नाम वृद्धा पेंशन योजना है जिसमे जिनका आर्थिक स्थिति ख़राब है एवं उनका भरण-पोषण प्रायप्त नहीं है एवं उनका 50 वर्ष से ज्यादा है उन लोगो को झारखण्ड सरकार द्वारा प्रति माह 1000 रुपए का सहयोग राशि दिया जायेगा एवं इसका लाभ सभी महिलाओ और ST/ SC के कोटि के पुरुष भी उठा सकेंगे, इस सहयोग राशि सीधे उनका बैंक खाते में दाल दी जाएगी।

फायदे

प्रत्येक माह 1000 रुपए का अग्रिम राशि मिलेगा।

इस योजना के तहत कोई भी गरीब वयक्ति भूखा नहीं रहेगा एवं उसका भरण-पोषण प्रयाप्त रहेगा।

योजना के तहत कल के खाने को भटकना नहीं पड़ेगा।

प्रत्येक का अच्छी तरह से जीवन यापन कर सकेंगे।

पात्रता

आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।

आवेदक का आयु 60 वर्ष से ऊपर होना अनिवार्य है।

आवेदक के पास मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए।

आवेदक किसी अन्य पेंशन योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

आवेदक एवं उसके पति/पत्त्नी राज्य सरकार के उपकर्मो का कार्यरत नहीं होने चाहिए।

आवेदक एवं उसके पति/पत्नी किसी सरकारी उपकर्मो पेंशन लाभार्थी नहीं होने चाहिए।

आवेदक का आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

मतदाता पहचान पत्र में आवेदक का आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।

आवेदक का आधार कार्ड ( यदि आवेदक के पास प्रयाप्त नहीं है तो स्व- घोषणा पत्र देना होगा )

बैंक खाता विवरण

पात्रता के संबंध में स्व-घोषणा पत्र।

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन करने लिए सबसे पहले https://jharsewa.jharkhand.gov.in पर जा के आवेदन करना होगा।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ब्लॉक जाना होगा फिर आवेदन फॉर्म माँगकर पूछे गए सवालो को भरे उसके बाद ,मांगे गए दस्तावेज को जमा करे फिर (BDO) या (SDO) के कार्यालय पर जाकर जमा करे।

Leave a Comment